1. Henry T. Colebrooke was a Professor of Sanskrit in which one of the following institutions?
हेनरी टी. कोलब्रुक निम्नलिखित में से किस संस्थान में संस्कृत के प्रोफेसर थे?
(A) Fort William College फोर्ट विलियम कॉलेज
(B) Serampore Mission श्रीरामपुर मिशन
(C) Kushi Vidyapith कुशी विद्यापीठ
(d) Asiatic Society एशियाटिक सोसाइटी
Show Answer
2. The Deccan Agriculturalists’ Relief Act of 1879 was enacted with which one of the following objectives?
डेक्कन एग्रीकल्चरलिस्ट रिलीफ एक्ट 1879 निम्नलिखित में से किस एक उद्देश्य के साथ अधिनियमित किया गया था?
(a) Restore lands lo the dispossessed peasants बेदखल किसानों की भूमि को पुनर्स्थापित करें
(b) Ensure financial assistance to peasants during social and religious oecasions सामाजिक और धार्मिक अवसरों के दौरान किसानों को वित्तीय सहायता सुनिश्चित करना
(c) Restrict the sale of land for indebtedness to outsiders बाहरी लोगों को ऋणग्रस्तता के लिए भूमि की बिक्री प्रतिबंधित करें
(d) Give legal aid to insolvent peasants दिवालिया किसानों को कानूनी सहायता देना
Show Answer
3. The Damin-i-Koh was created by the British Government to settle which one of the following communities?
दामिन-ए-कोह ब्रिटिश सरकार द्वारा निम्नलिखित समुदायों में से किस एक को बसाने के लिए बनाया गया था?
(a) Santals संथाल
(b) Mundas मुंडा
(c) Oraons उरांव
(d) Saoras सौरस
Show Answer
4. The Limitation Law, which was passed by the British in 1859, addressed which one of the following issues?
1859 में अंग्रेजों द्वारा पारित परिसीमन कानून ने निम्नलिखित में से किस मुद्दे को संबोधित किया?
(a) Loan bonds would not have any legal validity ऋण बांड की कोई कानूनी वैधता नहीं होगी
(b) Loan bonds signed between money- lender and Ryots would have validity only for three years. साहूकारों और रैयतों के बीच हस्ताक्षरित ऋण बांड की वैधता केवल तीन वर्षों के लिए होगी।
(c) Land bonds could not be executed by moneylenders. साहूकारों द्वारा भूमि बांड निष्पादित नहीं किए जा सकते थे।
(d) Loan bonds would have validity for ten years. ऋण बांड की वैधता दस वर्षों के लिए होगी।
Show Answer
5. Who among the following was known during the days of the Revolt of 1857 as ‘Danka Shah?
निम्नलिखित में से किसे 1857 के विद्रोह के दिनों में ‘डंका शाह‘ के नाम से जाना जाता था?
(a) Shah Mal शाह मल
(b) Maulavi Ahmadullah Shah मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(c) Nana Sahib नाना साहिब
(d) Tantia Tope तांत्या टोपे
Show Answer
6. The Summary Settlement of 1856 was based on which one of the following assumptions?
1856 का सारांश समझौता निम्नलिखित में से किस धारणा पर आधारित था?
(a) The Talukdars were the rightful owners of the land. तालुकदार भूमि के असली मालिक थे
(b) The Talukdars were interlopers with no permanent stakes in the land. तालुकदार दखलअंदाज थे जिनका भूमि में कोई स्थायी हिस्सा नहीं था
(c) The Talukdars could evict the peasants from the lands. तालुकदार किसानों को भूमि से बेदखल कर सकते थे
(d) The Talukdars would take a portion of the revenue which flowed to the State. तालुकदार राजस्व का एक हिस्सा लेते थे जो राज्य को प्रवाहित होता था
Show Answer
7. The Inter-State Council was set up in 1990 on the recommendation of
अंतर-राज्य परिषद की स्थापना 1990 में किसकी सिफारिश पर की गई थी
(a) Punchhi Commission पुंछी आयोग
(b) Sarkaria Commission सरकारिया आयोग
(c) Rajamannar Commission राजमन्नार आयोग
(d) Mungerilal Commission मुंगेरीलाल आयोग
Show Answer
8. Which among the following writs is issued to quash the order of a Court or Tribunal?
निम्नलिखित में से कौन सा रिट किसी न्यायालय या न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए जारी किया जाता है?
(a) Mandamus परमादेश
(b) Prohibition निषेध
(c) Quo Warranto अधिकार पृच्छा
(d) Certiorari उत्प्रेषण
Show Answer भारतीय संविधान के अनुच्छेद-32 के तहत मूल अधिकारों को प्रवर्तित कराने हेतु सर्वोच्च न्यायालय को पाँच प्रकार की रिट जारी करने की शक्ति प्राप्त है। यद्यपि इस सन्दर्भ में उच्च न्यायालय भी अनुच्छेद-226 के तहत रिट जारी कर सकता है। यह रिट है उल्लेखनीय है कि इनमें प्रतिषेध एवं उत्प्रेषण दोनों रिटें अधीनस्थ न्यायालयों या न्यायिक या अर्द्धन्यायिक कार्य करने वाले निकायों के विरुद्ध जारी की जाती है, किन्तु दोनों रिटों का उद्देश्य भिन्न होता है। प्रतिषेध रिट कार्यवाही के दौरान, कार्यवाही को रोकने हेतु जारी की जाती है, जबकि उत्प्रेषण कार्यवाही की समाप्ति पर निर्णय को रद्द करने हेतु जारी की जाती है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है
9. Which among the following statements about the power to change the basic structure of the Constitution of India is/are correct?
भारत के संविधान की मूल संरचना को बदलने की शक्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
1. It falls outside the scope of the amending powers of the Parliament.
यह संसद की संशोधन शक्तियों के दायरे से बाहर है।
2. It can be exercised by the people through representatives in a Constituent Assembly.
इसे संविधान सभा में प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों द्वारा प्रयोग किया जा सकता है।
3. It falls within the constituent powers of the Parliament.
इसे संविधान सभा में प्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों द्वारा प्रयोग किया जा सकता है।
Select the correct answer using the code given below. नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1 and 3
(b) 1 and 2
(c) 1 only
(d) 2 and 3
Show Answer सर्वोच्च न्यायालय ने केशवानन्द भारती मामले (1973) में संविधान के आधारभूत ढाँचे के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया तथा यह निर्णय दिया कि अनुच्छेद- 368 के अन्तर्गत संसद की संविधान में इसी में जब राष्ट्रपति अनुच्छेद-352 के तहत (युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में) जब आपातकाल की घोषणा करता है, तो इस स्थिति में नागरिकों को प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों में अनुच्छेद-20 और 21 को छोड़कर शेष सभी मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए न्यायालय में जाने का अधिकार निलम्बित हो जाता है।
10. When a Proclamation of Emergency is in operation, the right to move a Court for the enforcement of all Fundamental Rights remains suspended, except
जब आपातकाल की उद्घोषणा प्रचालन में हो, तब निम्न में से किसे अपवादस्वरुप छोड़कर सभी मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए अदालत जाने का अधिकार निलंबित रहता है?
(a) Article 20 and Article 21
(b) Article 21 and Article 22
(c) Article 19 and Article 20
(d) Article 15 and Article 16
Show Answer भारतीय संविधान में देश में आपात स्थितियाँ एवं संकट के परिस्थितियों से निपटने के लिए राष्ट्रपति को तीन प्रकार की शक्तियों यथा- राष्ट्रीय आपात (अनुच्छेद-352), राज्य में संवैधानिक संकट (अनुच्छेद-356) तथा वित्तीय आपात (अनुच्छेद- 360) को प्रवर्तन करने का अधिकार प्राप्त है। इसी में जब राष्ट्रपति अनुच्छेद-352 के तहत (युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में) जब आपातकाल की घोषणा करता है, तो इस स्थिति में नागरिकों को प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों में अनुच्छेद-20 और 21 को छोड़कर शेष सभी मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए न्यायालय में जाने का अधिकार निलम्बित हो जाता है।
11. Which one of the following Articles of the Constitution of India lays down that no
citizen can be denied the use of wells, tanks and bathing Ghats maintained out of State funds?
भारत के संविधान के निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि किसी भी नागरिक को राज्य निधि से बनाए गए कुओं, तालाबों और स्नान घाटों के उपयोग से वंचित नहीं किया जा सकता है?
(a) Article 14
(b) Article 15
fe) Article 16
(d) Article 17
Show Answer भारतीय संविधान के अनुच्छेद-14-18 में समानता / समग्र के अधिकारों का उल्लेख किया गया है। अनुच्छेद-15 के तहत धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध किया गया है। इसके अन्तर्गत निम्न बातें कहीं गई हैं
12. Who amongst the following organized the All India Scheduled Castes Federation?
निम्नलिखित में से किसने अखिल भारतीय अनुसूचित जाति संघ का गठन किया था?
(a) Jyotiba Phule ज्योतिबा फुले
(b) Periyar पेरियार
(c) B. R. Ambedkar बी आर अम्बेडकर
(d) M. K. Karunanidhi एम. के. करुणानिधि
Show Answer डॉ. बीआर अम्बेडकर ने वर्ष 1942 में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति संघ की स्थापना की। अम्बेडकर ने निम्न जातियों के अधिकारों को दिलाने के लिए विभिन्न स्तरों पर संघर्ष किया। इसके लिए इन्होंने वर्ष 1920 में द ऑल इण्डिया डिप्रेस्ड क्लास फेडरेशन, वर्ष 1924 में बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना की तथा वर्ष 1927 में इन्होंने मराठी में बहिष्कृत भारत नामक पत्रिका का प्रकाशन प्रारम्भ किया
13. Paul Allen, who died in October 2018, was the co-founder of
पॉल एलन, जिनका अक्टूबर 2018 में निधन हो गया, किसके सह-संस्थापक थे
(a) Oracle
(b) IBM
(c) Microsoft
(d) SAP
Show Answer पॉल एलेन एक अमेरिकी उद्योगपति थे। इन्होंने बिल गेट्स के साथ मिलकर वर्ष 1975 में न्यू मैक्सिको के अलबुकर्क में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। पॉल एलेन ने स्वास्थ्य और मानव सेवाओं से सम्बन्धित संगठनों के लिए और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की उन्नति में योगदान दिया। 15 अक्टूबर, 2018 को बीमारी के कारण पॉल एलेन की मृत्यु हो गई।
14. The mobile app ‘cVIGIL’ is helpful in
मोबाइल ऐप ‘cVIGIL’ में मददगार है
(a) conducting free and fair e-tendering process in government offices
(b) fighting against corruption in public services
(c) removing garbage from the municipal areas
(d) reporting violation of mode] code of conduct in election-bound States
(a) सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्र और निष्पक्ष ई-निविदा प्रक्रिया आयोजित करना
(b) सार्वजनिक सेवाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई
(c) नगरपालिका क्षेत्रों से कचरा हटाना
(d) चुनाव वाले राज्यों में आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्टिंग
Show Answer सी – विजिल (CVIGIL) एक मोबाइल ऐप्प है, जो निर्वाचन आबद्ध राज्यों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में सूचनाएँ देने में सहायक है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2018 में हुए मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ राज्यों की विधानसभाओं में सी- विजिल ऐप्प का उपयोग किया गया था। इस ऐप्प के माध्यम से आम नागरिक भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है तथा शिकायत का निराकरण 100 मिनट में किया जाएगा।
15. ‘Prahaar’ is
‘प्रहार’ है-
(a) a battle tank युद्धक टैंक
(b) a surface-to-surface missile सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
(c) an aircraft carrier एक विमान वाहक
(d) a submarine एक पनडुब्बी
Show Answer Prahaar एक ठोस ईंधन की सतह से सतह तक मार करने में सक्षम कम दूरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है। इस मिसाइल का प्रयोग किसी भी सामरिक और रणनीतिक लक्ष्यों को भेदने के लिए किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रहार मिसाइल प्रक्षेपास्त्र) को भारत के रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है
16. Whe among the following is/are the recipient /recipients of Rajiv Gandhi Khel Ratna Award, 2018?
निम्नलिखित में से कौन/से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, 2018 के प्राप्तकर्ता/प्राप्तकर्ता हैं/हैं?
(a) Virat Kohli
(b) Mirabai Chanu and Virat Kohli
(c) Neeraj Chopra
(d) Hima Das and Neeraj Chopra
Show Answer राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार 2018 विराट कोहली और एस. मीराबाई चानू को प्रदान किया गया। राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा भारतीय सम्मान है। इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1991-92 में की गई थी। वर्ष 2019 का राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार बजंरग पुनिया (कुश्ती) और दीपा मलिक (शॉटपुट एवं जेवलिन) को प्रदान किया गया।
17. Pakyong Airport is located in
पाकयोंग हवाई अड्डा स्थित है
(a) Sikkim सिक्किम
(b) Jammu and Kashmir जम्मू और कश्मीर
(e) Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश
(d] Mizoram मिजोरम
Show Answer पाक्योग विमानपत्तन सिक्किम में स्थित है। पाक्योंग विमानपत्तन सिक्किम राज्य का प्रथम (गंगटोक के निकट) एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है। यह विमानपत्तन भारत-चीन सीमा से 60 किमी की दूरी पर अवस्थित है। उल्लेखनीय है कि इस विमानपत्तन का निर्माण भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा किया गया है। इस विमानपत्तन का शुभारम्भ सितम्बर, 2018 में हुआ था।
18. The United Nations has been observing International Day of Rural Women on
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस मना रहा है
(a) 15th July
(B) 15th August
(c) 15th September
(d) 15th October
Show Answer संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों के सशक्तीकरण के उद्देश्य से 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ यह दिवस ग्रामीण महिलाओं के लिए ‘लैंगिक समानता के लिए सतत् बुनियादी ढाँचा, सेवाओं और सामाजिक संरक्षण और ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों के सशक्तीकरण की थीम के तहत मनाता है
19. Who among the following is the first Indian to win Pulitzer Prize?
निम्नलिखित में से कौन पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाला पहला भारतीय है?
(a) Arundhati Roy अरुंधति रॉय
(b) Gobind Behari Lal गोबिंद बिहारी लाल
(c) Vijay Seshadri विजय शेषाद्रि
(d) Jhumpa Lahiri झुंपा लाहिड़ी
Show Answer
20. Saurabh Chaudhary excels in which one of the following sports?
सौरभ चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं?
(a) Archery तीरंदाजी
(b) Shooting निशानेबाजी
(c) Boxing मुक्केबाजी
(d) Judo जूडो
Show Answer