Type Here to Get Search Results !

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

 नमस्कार दोस्तों , अगर आपने हमारा पिछला लेख राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर नंबर नही पढ़ा है तो कृपया उसे जरुर जिसमे  राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बारे में विस्तार से समझाया गया है | और आज के इस लेख में भी हम  राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के एक नए टॉपिक पर बात करने वाले है और आज का शीर्षक है - 

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

दोस्तों जैसा की आपको पता ही है आज के दौर में बेंकिंग सेक्टर का कितना बड़ा योगदान है | अगर देखा जाए तो व्यक्ति के उन्नति के लिए भी बेंकिंग का सबसे योगदान कहा जा सकते है | क्योंकि इसमें पैसो का लेनदेन कुछ मिनटों में ऑनलाइन हो जाता है | परन्तु अगर आपके बेंक आपके मोबाइल number नहीं होंगे तो आपको अपने बेंक के खाते के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नही होगी या फिर आप अपने बेंक के खाते से सम्बंधित जानकारी लेने के लिए बेंक में जाना पड़ेगा और सारी जानकारी लेनी पड़ेगी | अगर आप बेंक में जाना नही चाहते है और अपने घर से यह सब करना चाहते है तो आपको अपने खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना पड़ेगा | जिसे अप बेंक की लगभग सुविधा का लाभ ले सकते | जिसका विवरण में हमने निचे बताया है | 

स्टेप 1 - मोबाइल बेंकिंग के द्वारा 

अगर आपके पास राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बेंक की मोबाइल बेंकिंग सुविधा उपलब्ध है तो आप आसानी से अपने खाते में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है | इसके लिए कुछ प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा | 

  • सर्वप्रथम आप प्ले स्टोर से राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बेंक का ऑफिसियल एप्प डाउनलोड कर लीजिए | 
  • एप्प को डाउनलोड करने के बाद आप अपना रजिस्टर करे |
  • या इस नंबर पर कोल करे - 1800-532-7444/1800-833-1004/1800-123-6230


यह भी पढ़े -  राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक कस्टमर केयर नंबर पूरी जानकरी हिंदी में 

स्टेप 2 राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बेंक की शाखा जाकर 

दोस्तों अगर आपके मोबाइल बेंकिंग की सुविधा उपलब्ध नही या फिर आप इससे अपना मोबाइल नंबर जोड़ना या बदलना नही चाहते है तो आप अपने बेंक की शाखा जाकर भी अपना मोबाइल नम्बर ऐड करा सकते है |

इसके लिए आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बेंक के मोबाइल रजिस्टर प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा | जो निम्न है 

  • आपको एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा और उसमे आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर के बारे में जानकारी देनी होगी |
  • जैसे - आपका नाम , खाता संख्या , मोबाइल नंबर आदि 
  • और साथ में एक आधार कार्ड की कोपी |
यह सब आप काउंटर पर जमा करादे और आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जायेगा |

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने ले फायदे 


जैसा की आपको पता ही है बेंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होंने से हमे कितनी सुविधा मिलती | अगर नही पता तो आप निम्न बिंदु पढ़ सकते है |
  • अगर आपके मोबाइल नम्बर रजिस्टर होंगे तो आप आसानी से कही भी किसी को भी पैसे का लेनदेन कर सकते हो |
  • आप  इन्टरनेट बेंकिंग / मोबाइल बेंकिंग के द्वारा ऑनलाइन ही पासबुक आर्डर कर सकते हो |
  • आप अपने खाते का स्टेटमेंट देख सकते है | 
  • आपके खाते में आधार कार्ड लिंक है या नही यह भी देख सकते हो |
  • आप अपने खाते में पेन कार्ड के बारे में जानकारी ले सकते हो की पेन कार्ड लिंक हो गया या नही 
  • आदि जानकारी आप मोबाइल नंबर रजिस्टर करने घर बैठे प्राप्त कर सकते है |
निष्कर्ष 

आज के लेख में हमने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बेंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बारे में विस्तार से समझा है | अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे | 


Post a Comment

14 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. मुझे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना ग्रामीण बैंक मैं खाता खुलवाया

    ReplyDelete
    Replies
    1. Main apna mobile number register karna chahta hun

      Delete
    2. Gramin Bank mein mera number register karvana hai

      Delete
    3. मुझे राजस्थानी ग्रामीण बैंक में नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना है

      Delete
  2. Gramin Bank mein mera number register karvana hai

    ReplyDelete
  3. Unknown11 जनवरी, 2022 11:17
    Gramin Bank mein mera number register karvana hai

    ReplyDelete
  4. Unknown11 जनवरी, 2022 11:17
    Gramin Bank mein mera number register karvana hai

    ReplyDelete
  5. Mujh ism no. Rajstr karvna h

    ReplyDelete
  6. Mujh rajstan marudra bank no. Rajestr karvna h

    ReplyDelete
  7. मुझे राजस्थानी ग्रामीण बैंक में नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना है

    ReplyDelete
  8. मुझे राजस्थानी ग्रामीण बैंक में नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना है

    ReplyDelete
  9. Sir
    Me mere mobile nambar
    Apne khete se like karvana
    Santa hu

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad