आज की इस स्टोरी में आपको पुलिस कैसे बने ?इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है,
राजस्थान पुलिस
Image Source : Google
अगर आपका सपना भी राजस्थान पुलिस बनना है तो आपको इस स्टोरी में बताए गये सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक पढना होगा , फिर अपनी तैयार की शुरुआत करे
राजस्थान पुलिस
Image Source : Google
इसके लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य है और आप CET 12th क्वालिफाइड होने चाहिए , इसके बिना आप इसकी परीक्षा नही दे सकते
योग्यता
Image Source : Google
इसके लिए अलग नियम या प्रावधान है , इसमें कांस्टेबल और ड्राईवर दोनों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते है
आयु सीमा
Image Source : Google
कांस्टेबल के लिए पुरुष 18 से 24 वर्ष और महिलायों के लिए 18 से 29 वर्ष निर्धारित की गयी है
आयु सीमा कांस्टेबल
Image Source : Google
ड्राईवर के लिए पुरुष 18 से 26 वर्ष और महिलायों के लिए 5 वर्ष की छुट दी गयी है, और EX-सर्विसमैन को 10 वर्ष की छुट दी गयी है
आयु सीमा ड्राईवर
Image Source : Google
इसके लिए पेपर 150 प्रश्न होते है और 2 घंटे का समय दिया जाता है|
और नकारात्मक अंकन 25 प्रतिशत रखा गया है
पेपर का स्तर
Image Source : Google
इसके लिए चयन प्रक्रिया
पेपर सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी)
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)
लिखित परीक्षा (सीबीटी)
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल फिटनेस
चयन प्रक्रिया
Image Source : Google
ऐसी ही पोस्ट पाने के लिए हमारी वेब साईट विजिट जरुर करे