Type Here to Get Search Results !

Bank of Maharashtra Mobile banking kaise active kare

 Bank of Maharashtra Mobile Banking – MahaMobile App , बेंक ऑफ़  महाराष्ट्र मोबाइल बेंकिंग कैसे एक्टिव करे | बेंक ऑफ़ महाराष्ट्र कस्टमर केयर नंबर, बेक ऑफ़ महाराष्ट्र शिकायत करने के नंबर , बेंक ऑफ़ महाराष्ट्र महा मोबाइल एप्प

Bank of Maharashtra Mobile banking kaise active kare


नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको महाराष्ट्र बेंक के बारे में बताने वाले है| अगर आप भी महाराष्ट्र के निवासी है और आपका बेंक खाता बेंक ऑफ़ महाराष्ट्र है तो आपसे अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े जिससे आपको इसके बारे जानकारी मिल जाए| और साथ ही साथ आप घर बैठे अपने बेंक से सम्बंधित महत्वपूर्ण काम कर सके|  Bank of Maharashtra Mobile banking kaise active kare सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में देने वाले है| हमें उम्मीद है की आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढेंगे | 

Bank of Maharashtra Mobile Banking कैसे active करे

अगर आप इस बेंक के खाताधारक है तो आपको 2 तरीके मिलेंगे जिसके माध्यम से आप Bank of Maharashtra Mobile Banking active कर पाएंगे| वो दोनों तरीके आपको में आगे बताना वाला हूँ, आपसे अनुरोध है की आप दोनों में से एक का इस्तेमाल करके बेंक ऑफ़ महाराष्ट्र में मोबाइल बेंकिंग सुविधा चालू कर सकते है|

  1. Bank of Maharashtra शाखा में जाकर 

अगर आपका खाता किसी भी बेंक में हो और आप मोबाइल शुरू करवाना चाहते है तो आपको अपने बेंक के नजदीकी ब्रांच में खाता है उस बेंक में जाकर आप मोबाइल बेंकिंग सविधा active करा सकते है| इसके लिए आपको निम्न प्रकार के स्टेप को फोलो करना होगा|
  • सबसे पहले अपने मोबाइल बेंक ऑफ़ महाराष्ट्र का मोबाइल बेंकिंग जिसका नाम MahaMobile App है| 
  • यह एप्प एंड्राइड और apple यूजर के लिए भी available है|
  • आप इस एप्प को Google Playstore के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है| 
  • डाउनलोड करने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल क सिम से Sign up करना है|
  • sign up करने के बाद आपको कुछ temporary यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा|
  • अब आपको अपने बेंक शाखा में जाकर temporary को स्थाई में तब्दील करवा सकते है| 
  • अपनी बेंक शाखा में जाकर MahaMobile App का ACCESS शुरू कर सकते है|
इस तरह आप अपने बेंक के शाखा में जाकर Bank of Maharashtra शाखा में जाकर मोबाइल बेंकिंग शुरू कर सकते हो|

 2. ATM के माध्यम से Bank of Maharashtra मोबाइल बेंकिंग active कैसे करे?


अगर आप घर बैठे बेंक ऑफ़ महाराष्ट्र की मोबाइल बेंकिंग सुविध का लाभ लेना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेज पास में रखने होंगे - जिसमे अपने बेंक की पासबुक जिसमे आपका खाता संख्या, CIF नंबर, शाखा कोड , ATM CARD  और रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store में जाकर MahaMobile App डाउनलोड करना होगा|
  • अब आपको अपने मोबाइल में इस एप्प को इन्स्टाल करना होगा| 
  • इन्स्टाल होने के बाद आपको इस एप्प को open करना होगा|
  • open करने के बाद आपको "New User Registration" पर क्लिक करना है| इसके बाद में निचे आपको terms and conditions को भी Carefully पढ़कर accept करना होगा|
  • अब आपके सामने यूजर आईडी का Option आएगा , इसमें आपको ग्राहक पहचान संख्या यानी CIF दर्ज करनी होगी| यह CIF आपकी पासबुक पर मौजूद है| अगर नही है तो ब्रांच में जाकर पता कर सकते है|
  • ऐसे ही आप यूजर आईडी को डालकर सबमिट करते है , तो कुछ ही सेकंड में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक सन्देश आएगा उसमे OTP रहेगा|
  • अब आपको वह OTP डालनी होगी|
  • अब आपको 3 OPTION दिखाई देंगे, जिसमे पहला 1. Register using internet banking, 2. Register using ATM Card,  3. Register through Branch, 
  • इनमे आपको दूसरा option पर क्लिक करना होगा जो है Register using ATM Card पर क्लिक करना है|
  • अब आपको अपने मोबाइल बेंकिंग के लिए M-PIN सेट करना है| आप इसमें 2 तरह के पिन add कर सकते है पहले M-PIN app को लॉग इन करने के लिए और दूसरा T-PIN जिसमे आपको किसी भी व्यक्ति पैसा ट्रान्सफर करने के लिए T-PIN दाल सकते हो|
  • अब आपका मोबाइल बेंकिंग active हो जायेगी|
इस तरह आप 2 आसान से तरीको के माध्यम से अपने मोबाइल में बेंक ऑफ़ महाराष्ट्र में मोबाइल बेंकिंग active कर सकते है|

Features of MahaMobile app

यह बेंक आपको इ ऐसे फीचर देता है जिसकी मदद से आप की काम घर बैठे इसके माध्यम से कर सकते है| परन्तु ध्यान रहे आप वह काम ही करे जो आपको पहले से पता है नही तो कुछ गलत लेनदेन की वजा से आपका खाता खाली हो सकता है| कुछ फीचर निम्न प्रकार है|
  • Mini Statement & Balance Enquiry  - आप इसकी मदद से अपने बेंक के खाते में मौजूद जमा राशि देख सकते है| और साथ-साथ आप अपने बेंक के पिछले जो भी transaction हुए वह सब देख सकते है|
  • Fund Transfer through NEFT & IMPS - आप इसके माध्यम किसी भी व्यक्ति को पैसो का लेनदेन कर सकते है| यहाँ पर आप NEFT और IMPS के माध्यम से पैसो का लेनदेन कर सकते है|
  • Bill Payment - आप इस बेंक के मोबाइल बेंकिंग के माध्यम से अपने मोबाइल पर रिचार्ज कर सकता है, बिजली बिल, पानी बिल आदि भी जमा कर सकता है|
  • Apply for ATM-Debit card - अगर आपके पास ATM कार्ड नही है और आपने ब्रांच जाकर मोबाइल बेंकिंग सुविधा चालु करवा ली है , तो आप इस मोबाइल बेंकिंग के माध्यम से नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है|
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of Maharashtra Mobile Banking – MahaMobile App Active kaise kare इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करे|
अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो आप हमें बता सकते है| हम आपको हर संभव मदद करेंगे| धन्यवाद जय हिन्द जय भारत 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad